Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौहर यूनिवर्सिटी को मिला टैंक, आजम खान बोले- थैंक्यू इंडियन आर्मी

जौहर यूनिवर्सिटी को मिला टैंक, आजम खान बोले- थैंक्यू इंडियन आर्मी
X
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की यूनिवर्सिटी को इंडियन आर्मी की तरफ से तोहफे में तोप दी गई है. आज़म खान ने इसके लिए इंडियन आर्मी का धन्यवाद किया है. आज़म खान ने कहा कि इंडियन आर्मी कोई संगठन नहीं है. आर्मी का स्तर राजनैतिक दलों से बहुत ऊंचा है.
सपा के कद्दावर नेता आज़म खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी शुरू से ही चर्चाओं में रही है. अब आजम की यूनिवर्सिटी इंडियन आर्मी की तरफ से टैंक मिलने के बाद फिर सुर्खियों में आ गई है. पुणे से लगभग 30 किलोमीटर आगे इंडियन आर्मी के भंडार ग्रह से 20 दिन में टैंक रामपुर पहुंचने पर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खुशी मनाई. शहर की सड़कों से होते हुए आर्मी के टैंक को यूनिवर्सिटी ले जाया गया.
सपा नेता आज़म खान ने इंडियन आर्मी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे इंस्टिट्यूशन को जिसकी ख्याति अच्छी ना हो, इंडियन आर्मी अपना टैंक नहीं देती है. यह बात हमारे लिए बहुत गर्व की है कि इंडियन आर्मी ने हमारी यूनिवर्सिटी को टैंक दिया. इसके लिए मैं इंडियन आर्मी का धन्यवाद करता हूं.
आजम खान ने कहा कि इंडियन आर्मी ने 12-14 टैंक पूरे देश को दिए हैं. उसमें सबसे पहला नाम पहला तोहफा मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए है. अब हम यह भी चाहते हैं क्योंकि हम उनके परिवार का एक सदस्य हो गए हैं तो और भी जो कुछ है जहाज है, लड़ाकू जहाज है, हेलीकॉप्टर है, तोपें हैं, ये भी हमें दिए जाएं. यह विश्वविद्यालय फौजी सामान की भी नुमाइश गाह बने, लोग देखें कि हमारी फौज के पास किस तरह के हथियार हैं.
सपा नेता ने कहा कि आर्मी बीजेपी और किसी राजनैतिक दल का संगठन नहीं है. हिंदुस्तान में तो अगर कोई साहब यह समझ रहे थे या आज समझ रहे हो कि इंडियन आर्मी से कोई गिफ्ट अगर जौहर यूनिवर्सिटी को मिल रहा है या उनकी सिफारिश के बाद मिलेगा तो आज उन्हें यह मालूम हो जाना चाहिए कि आर्मी का स्तर, आर्मी का वकार राजनैतिक दल से बहुत ऊंचा है.
Next Story
Share it