Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा के पूर्व राज्यमंत्री अब्बास, तत्कालीन SDM सहित 41 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सपा के पूर्व राज्यमंत्री अब्बास, तत्कालीन SDM सहित 41 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
BY Anonymous12 Oct 2017 12:49 AM GMT
X
Anonymous12 Oct 2017 12:49 AM GMT
मेरठ मंडल में एंटी भूमाफिया अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नर के आदेश पर सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री मो अब्बास और तत्कालीन एसडीएम शिवकुमार सहित 41 लोगों पर मुदकमा दर्ज किया गया है. मेरठ में कब्रिस्तान की सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में 41 लोगों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, न्यू गोविंदपुरी निवासी मुरसलीन ने कमिश्नर से भू-माफिया रहीसुद्दीन और उसके साथियों ने सपा शासनकाल में करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन कब्जा कर बेच दिए जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में जांच कराने पर सामने आया कि तत्कालीन एसडीएम सदर से लेकर पटवारी तक ने घूस लेकर सरकारी जमीन की बंदरबांट कर दी थी.
इस मामले में जांच कराते हुए कमिश्नर के आदेश पर मुरसलीन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कंकरखेड़ा थाने में सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे मो अब्बास, तत्कालीन एसडीएम सदर शिव कुमार और तीन पटवारियों सहित 41 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
इस मामले में जब एसपी सिटी मान सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर 41 लोगों के खिलाफ एंटी भू-माफिया अभियान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कुछ लोगों की गलत नामजदगी हुई है, जिनका नाम पहले पर्चे में हटा दिया जाएगा.
Next Story