लोहिया से अखिलेश हस्ताक्षर अभियान में नेताजी ने अपना हस्ताक्षर किया
BY Anonymous12 Oct 2017 2:09 PM GMT

X
Anonymous12 Oct 2017 2:09 PM GMT
डा लोहिया की 50 वी पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया पार्क गोमतीनगर मे आज लोहिया से अखिलेश अभियान चलाया गया । जिस पर लोगो ने बहुत बड़ी संख्या मे हस्ताक्षर किए । इस अभियान को नेता जी मुलायम सिंह यादव ने भी अपना हस्ताक्षर कर सराहना की। इस अभियान के माध्यम से लोहिया के सिद्धांत और विचार तथा अखिलेश यादव जी के द्वारा प्रदेश मे किये गये ऐतिहासिक कार्यो को जनता के बीच प्रसारित करने का काम किया जा रहा है । अभियान मे नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पूर्व सांसद सुशीला सरोज,पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी,पर्व विधायक मुकेशश्रीवास्तव यश भारती मणीन्द्र मिश्रने हस्ताक्षर कर सराहना की । यह अभियान प्रदेश के 100 विधानसभा मे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
Next Story