राम का मंदिर बनेगा: मौर्या
BY Anonymous13 Oct 2017 12:39 PM GMT
![राम का मंदिर बनेगा: मौर्या राम का मंदिर बनेगा: मौर्या](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241Vw3hyujQkIbt54rNB3yk6dmXFmNwaFih8543424.jpg)
X
Anonymous13 Oct 2017 12:39 PM GMT
फैज़ाबाद।वासुदेव यादव,
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बयान।अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बने यह हम सब की आकांक्षा है , लेकिन अभी मामला सुप्रीमकोर्ट में है। हम उसके फैसले का इंतजार कर रहे है। फैसला आने पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा , लेकिन अयोध्या जो विकास के मामले में पीछे है अब अयोध्या और फैज़ाबाद का विकास रुकने नही पाएगा । योगी और मोदी की सरकार रामभक्तों , गोभक्तो, गरीबो की सरकार है। सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर योगी के विजय रथ को रोकना चाहते है। लेकिन जब जनता हमारे साथ है तो चाहे इनकी तिकड़ी हो या चौकड़ी हो कोई भाजपा और नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोक नही सकती ।
Next Story