Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से लखनऊ के दो दिन के दौरे पर

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से लखनऊ के दो दिन के दौरे पर
X
लखनऊ - देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह इस दौरान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल शिलान्यास भी करेंगे। राजनाथ सिंह आज दोपहर में अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कल से आज तक कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राजनाथ सिंह आज दोपहर 3:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद आज शाम छह बजे मोती महल लॉन राणा प्रताप मार्ग पर एक कार्यक्रम में जायेंगे। जहां पर कायस्थ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होगें। उसके बाद अपने आवास चार, कालीदास मार्ग पर व्यक्तिगत कार्यक्रम में रहेंगे। राजनाथ सिंह कल दोपहर 12:00 बजे लोधी समाज के सम्मेलन में माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर जायेंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे विराटखण्ड में डिवाइन अस्पताल के डिवाइन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके पश्चात गृहमंत्री राजनाथ सिंह 6:40 बजे अमौसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
Next Story
Share it