दर्दनाक: सड़क हादसे में UP के एक परिवार के 6 लोगों की मौत, पसरा मातम
BY Anonymous15 Oct 2017 2:59 PM GMT

X
Anonymous15 Oct 2017 2:59 PM GMT
उत्तर प्रदेश में बस्ती के कलवारी थानान्तर्गत बेलवाडाड़ निवासी इंजीनियर का परिवार रविवार की सुबह लखनऊ से विन्ध्याचल दर्शन के लिए कार से निकला था। एनएच 24 पर रायबरेली बछरहवा चौराहे के पास कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंजीनियर, उनकी पत्नी, दो बहनों के अलावा रिश्तेदार शामिल हैं। खबर गांव पहुंची तो हर तरफ मातम पसर गया। परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ निवासी प्रेमचंद्र मिश्र बाराबंकी में दरोगा हैं। उनके बेटे दिव्य कुमार मिश्र (30) नोयडा में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। वर्तमान में पूरा परिवार श्रुति विहार, इंदिरा नगर, लखनऊ स्थित आवास पर रहता था। दिव्य कुमार की शादी इसी साल चार मार्च को हरदोई जिले की साक्षी मिश्रा के साथ हुई थी। नोयडा से लखनऊ आए दिव्य कुमार रविवार को अपनी कार से विन्ध्याचल के लिए निकले थे। साथ में पत्नी साक्षी (26), बहन दिव्या मिश्रा (25), दीपिका मिश्रा (23), चचेरा भाई अर्पित मिश्र (14) पुत्र विष्णु मोहन मिश्र और मामा विष्णु मोहन मिश्र की बेटी ज्योति पाण्डेय निवासी सुअहरा थाना कलवारी सवार थे।
सुबह रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में एनएच- 24बी पर उनकी कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। ट्रक के नीचे घुसी कार के परखच्चे उड़ गए। सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। गांव में दिव्य के बड़े पिता कमल नारायण मिश्र रहते हैं और खेतीबाड़ी देखते हैं।
प्रेमचंद तीन भाईयों में दूसरे नम्बर पर हैं और बाराबंकी में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। सबसे छोटे भाई विष्णु मोहन मिश्रा का एक लड़का अर्पित भी लखनऊ से दिव्य के साथ विन्ध्याचल जा रहा था। हादसे में सभी की मौत हो गई। रविवार को यह मनहूस खबर गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। कमल नारायण समेत अन्य परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
Next Story