Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिग : डी आई जी कानपुर सहित कई अफसरों को फटकारा
मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिग : डी आई जी कानपुर सहित कई अफसरों को फटकारा
BY Anonymous16 Oct 2017 12:38 AM GMT
X
Anonymous16 Oct 2017 12:38 AM GMT
लखनऊ ।यूपी के मुख्यमत्री आदित्य नाथ ने आज चार घण्टे चली मैराथन वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के कई ज़िलों के डीएम और एस पी के को उनकी खराब परफार्मेंस के लिये खूब फटकार लगाई ।
ज़्यादातर शिकायतों का निस्तारण न कर पाने वाले ज़िलों के कप्तान और डीएम मुख्यमत्री के निशाने पर रहे ।समय से शिकायतों का निस्तारण न करने वाले कानपुरनगर,औरय्या हरदोई चंदौली , कुशीनगर अम्बेडकर नगर गोण्डा ,शाहजहाँपुर, बलिया के पुलिस अधीक्षकों और मेरठ व बिजनोर के डीएम को मुख्यमंत्री ने जम कर फटकार लगाई ।
मुख्य मंत्री ने कानपुर नगर की एसएसपी सोनिया सिंह को मोहर्रम और दशहरे में हुई घटनाओ पर फटकार लगाई और कहा कि आप के यहां शिकायतों का निस्तारण भी ठीक से नहीं हो रहा है ।और क़ानून व्यवस्था की भी समस्या उतपन्न हुई ।इस से लगता है कि आप से ज़िला सम्भल नहीं रहा है मुझे ही शासन स्तर पे कोई निर्णय लेना पड़ेगा ।
मुख्य मंत्री ने हर ज़िले में महीनों से लम्बित शिकायतों के 5 --- 5 शिकायत कर्ताओं को भी वीडियो कांफ्रेंसिग में बुलाया था ।उन में से कई से सीधे बात भी की ।
और उनसे पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं या नहीं और सन्तुष्ट न होने पर अधिकारियों को फरियादियों के सामने ही लताड़ भी लगाई ।
सभी ज़िलों के डीएम व एस पी के एलावा
मुख्य मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव राजीव कुमार ,प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार पुलिस महानिदेशक सुलखांन सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
Next Story