गोरखपुर में दाह संस्कार में गए दो युवक नदी में डूबे
BY Anonymous16 Oct 2017 9:54 AM GMT

X
Anonymous16 Oct 2017 9:54 AM GMT
गोरखपुर - गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के सरयू नदी के बेबरी घाट स्थित मुक्तिधाम पर सोमवार को दाह संस्कार में शामिल होने गए दो युवक डूब गए। उसकी तलाश की जा रही है। भैंसहीं बुजुर्ग गांव निवासी मधुमंगल की पत्नी जोखना देवी का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों के साथ ग्रामीण सरयू नदी के बेबरी घाट पर मुक्तिधाम गए। वहां दाह संस्कार के बाद लोग नदी में स्नान करने लगे। गांव निवासी 25 वर्षीय रवीन्द और 22 वर्षीय अखिलेश भी स्नान करने लगे। अचानक वह गहने पानी में चले गए। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनो तेज धारा में बह गए। ग्रामीणें ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नदी में दोनो की तलाश की जा रही है।
Next Story