साइकिल सिम्बल पर लड़ेंगे नगर निकाय चुनाव : अखिलेश
BY Anonymous18 Oct 2017 11:06 AM GMT

X
Anonymous18 Oct 2017 11:06 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को अपने आवास सैफई पहुंचे. इस दौरान उन्हें दीपावली की बधाई देने वाले सपा कार्यकर्ता का तांता लगा रहा.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी अपने साइकिल सिम्बल पर मैदान में उतरेगी. वहीं चुनाव में कांग्रेसे गठबंधन की बात पर अखिलेश ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन का इरादा नहीं है.
उन्होंने इटावा लॉयन सफारी को चिड़ियाघर बनाने का विरोध करते हुए कहा कि शेरों के साथ चिड़ियां कैसे रह पाएंगी. वहीं सैफई क्रिकेट स्टेडियम पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह इसके लिए खुद खेल मंत्रालय से बात करेंगे. उनकी कोशिश रहेगी कि सैफई स्टेडियम में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हो.
Next Story