Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आज एकजुट दिखा पूरा 'यादव परिवार', मुलायम-रामगोपाल के बीच हुई 'गुप्त मंत्रणा'
आज एकजुट दिखा पूरा 'यादव परिवार', मुलायम-रामगोपाल के बीच हुई 'गुप्त मंत्रणा'
BY Anonymous19 Oct 2017 8:17 AM GMT

X
Anonymous19 Oct 2017 8:17 AM GMT
इटावा - समाजवादी पार्टी में फिर से रिश्ते पटरी पर आते दिख रहे हैं। गुरुवार को मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने इटावा में एक साथ दिवाली मनाई। इस मौके पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पिछले कई महीनों से अखिलेश यादव के रिश्ते अपने पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव से खट्टे हैं।
यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र, तेज प्रताप, अभिषेक यादव एक साथ नजर आए। इससे परिवार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल दिखा। लंबे समय से मुलायम परिवार में चली रही अनबन के बाद ये पहला अवसर है जब पूरा परिवार एक साथ सामने आया। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहली बार बुधवार को प्रोफेसर रामगोपाल यादव के घर खुद चलकर गए थे। रामगोपाल ने भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। दोनों के बीच बंद कमरे में घंटे भर बातचीत हुई थी। मुलायम और रामगोपाल, दोनों ने ही हालांकि बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया था।
हालांकि तीनों में से किसी ने भी सीधे तौर पर किसी के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन सार्वजनिक मंच से मुलायम और शिवपाल ने अखिलेश पर तंज जरूर कसे।
वहीं दूसरी तरफ जहां अखिलेश ने शिवपाल पर तंज कसे तो वहीं अपने पिता मुलायम सिंह से हमेशा आशीर्वाद मिलने की बात कहते रहे।
Next Story