दावत ए वलीमा सपाईयो का जमावड़ा-जेपी यादव
BY Anonymous22 Oct 2017 10:54 AM GMT

X
Anonymous22 Oct 2017 10:54 AM GMT
आजमगढ़। आज दिनाँक 22 अक्टोबर दिन रविवार को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नफीस अहमद के भाई के दावत-ए-वमीला में समाजवादी नेताओ का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। शैलेंद्र यादव ललई भी दावत ए वलीमा कार्यक्रम में पहुंच खाना खाया। इस दौरान प्रतिपक्ष नेता मा श्री रामगोविन्द चौधरी समेत सैकडों नेता उपस्थित रहे। उसके बाद उनके आवास पर पुत्रवधु को आशीर्वाद दिया।
Next Story