Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रीति चौबे ने गाजियाबाद से की मेयर पद के लिए दावेदारी।

प्रीति चौबे ने गाजियाबाद से की मेयर पद के लिए दावेदारी।
X
समाजवादी पार्टी की युवजन सभा की राष्ट्रीय सचिव प्रीति चौबे ने गाजियाबाद के नगर निकाय चुनाव प्रभारी कमाल अख्तर को मेयर पद की दावेदारी के लिए अपना आवेदन दिया। 37 वर्षीय प्रीति चौबे राजनीति शास्त्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं। समाजवादी क्रांति रथ मुलायम सिंह संदेश रथ यात्रा में उनकी अहम भूमिका रही थी। प्रीति चौबे ने कहा अगर पार्टी उन्हें मेयर पद पर चुनाव लड़ाती है तो वे मेयर सीट जीत कर दिखाएंगी। उन्होंने कहा कि हम भटकाव की राजनीति नहीं करते हमने पिछले पांच वर्षों में केवल विकास किया है लोगो को भ्रमित नहीं किया। जिसका परिणाम पूरे उत्तर प्रदेश के सामने हैं। विकास की दृष्टि से गाजियाबाद एन सी आर में होने के बाबजूद बहुत पिछड़ा हुआ है।
विगत वर्षों से गाजियाबाद का मेयर का पद भाजपा के पास है, और कितना विकास गाजियाबाद का हुवा है, जनता जान चुकी है।
अबकी बार ईस मेयर के चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखायेगी!
Next Story
Share it