केक काटकर मनाया गया भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 53 वां जन्म दिन
BY Anonymous22 Oct 2017 4:28 PM GMT
![केक काटकर मनाया गया भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 53 वां जन्म दिन केक काटकर मनाया गया भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 53 वां जन्म दिन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192412rw8kTtvs1zTUF4VsiFkuWwzNm4PjCvc1945919.jpg)
X
Anonymous22 Oct 2017 4:28 PM GMT
वाराणसी (ब्यूरो)
आज पिंडरा विधानसभा के बड़ागांव स्तिथ भाजपा के विधानसभा कार्यालय पर पिंडरा के विद्यायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 53 वाँ जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया जन्म दिन के इस अवसर पर विधायक द्वारा केक काटा गया और सीतापुर स्थित हरिजन बस्ती में जाकर ग्रामीणों में फल और मिष्ठान का भी वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यायक ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व व कुशल निर्देशन में पार्टी अपना जनाधार लगातार पुरे भारत में बढ़ा रही है अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही की उन्होंने भाजपा के परम्परा गत वोट बैंक के अलावा नये मतदातओं को पार्टी से जोड़ा जो पार्टी के लिये संजीवनी साबित हुई आगामी 2019 का भी चुनाव पार्टी उनके कुशल निर्देशन में लड़ेगी और एक बार फिर बड़े बहुमत से जीतकर वह केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ यस डी अग्रवाल डॉ जे पी दुबे दीपक सिंह राकेश मिश्रा मोहित गुप्ता संदीप सिंह रामासरे सिंह बबलू मिश्रा संतोष सिंह श्री प्रकाश दुबे गयासुद्दीन समेत अनेक लोग मौजूद थे
रिपोर्ट - महेश पाण्डेय वाराणसी
Next Story