प्रदेश में अब जनता भी कह रही सपा सरकार बेहतर थी : शिवपाल
BY Anonymous22 Oct 2017 5:06 PM GMT
![प्रदेश में अब जनता भी कह रही सपा सरकार बेहतर थी : शिवपाल प्रदेश में अब जनता भी कह रही सपा सरकार बेहतर थी : शिवपाल](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241rFb4B3rzJLKncH5cNZcah4FSk6CBdBcj2182082.jpg)
X
Anonymous22 Oct 2017 5:06 PM GMT
इटावा - पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव ने रविवार को प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था को खराब बताने वालों को मौजूदा भाजपा सरकार में बेलगाम अपराधियों के हौसलों की तुलना करनी चाहिए। अब तो जनता भी कहने लगी है कि सपा सरकार मौजूदा सरकार से ज्यादा बेहतर थी। वह ग्राम पंचायत हैंवरा में मल्लादेव मंदिर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा ले रहे थे।
शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है, निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है, प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आम आदमी परेशान हैं। आज बिजली की समस्या सबसे बड़ी है, किसानों को बिजली विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं। फर्जी तरीके से पकड़कर जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जामंत्री झूठ बोल रहे हैं कि प्रदेश में 20 घंटे बिजली दी जा रही है जबकि किसानों को दस घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि वे सभी लोग लिखित में प्रार्थना पत्र दें। वे विधानसभा में ऊर्जामंत्री से जवाब मांगेंगे।
Next Story