यूपी में काम हमारा और उद्घाटन तुम्हारा वाह ...
BY Anonymous23 Oct 2017 12:42 AM GMT
![यूपी में काम हमारा और उद्घाटन तुम्हारा वाह ... यूपी में काम हमारा और उद्घाटन तुम्हारा वाह ...](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241c0fUw0o6P2H841VY3OPooBubQDfvNVqU9628106.jpg)
X
Anonymous23 Oct 2017 12:42 AM GMT
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है 'यूपी में नया खेल निराला काम हमारा, उद्घाटन तुम्हारा।'अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें मेयो हाल इलाहाबाद का कायाकल्प की तस्वीर डाली है। इसके साथ ही गोमती रिवर फ्रंट के काराए गए कामों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन की तस्वीर भी ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट की है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समय-समय पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर ट्वीट के माध्यम से तंज कसते रहते हैं। चाहे वह मेट्रो के उद्घाटन का मामला हो या फिर पुराने लखनऊ में कराए गए काम। वह ट्वीट कर यह बताते रहते हैं कि उनकी सरकार ने इन कामों को गति दी थी।
Next Story