सपा ने अशफाक उल्लाह खां की जयंती मनाई
BY Anonymous23 Oct 2017 12:59 AM GMT
X
Anonymous23 Oct 2017 12:59 AM GMT
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में रविवार को शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां की 117वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अशफाक उल्लाह खां सांप्रदायिक भावना से कोसों दूर थे। वे कहते थे मंदिर और मस्जिद दोनों मालिक के इबादतगाह हैं फिर उनमें आपसी बैर कैसा?उन्होंने कहा कि अशफाक उल्लाह खां ने फांसी से पहले अपने कुछ दोस्तों से कहा कि कल उनकी शादी है। आजादी के लिए हंसकर अपना जीवन बलिदान करने वाले अशफाक उल्लाह खां क्रांतिकारी गतिविधियों में सबसे आगे रहते थे। आज देश में सांप्रदायिक ताकतें समाज को तोड़ने में लगी हैं। भ्रष्टाचार और लूट को खुली छूट है। इसके मुकाबले के लिए समाजवादियों को ही आगे आना होगा। इस मौके पर काफी संख्या में समाजवादियों ने अशफाक उल्लाह के चित्र पर पुष्प चढ़ाए।
Next Story