Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के नेताओंं को टिकट पाने के लिए देना होगा इंटरव्यू

समाजवादी पार्टी के नेताओंं को टिकट पाने के लिए देना होगा इंटरव्यू
X
प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने तीर-कमान निकाल लिए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने कानपुर में चुनावों में कामयाबी पाने के लिए एक नया नियम बनाया है। जिसके तहत टिकट का वितरण साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
सपा में निकाय चुनाव के दावेदारों का 23 को साक्षात्कार होगा। वार्डों में पार्षद पद के लिए दिन में 11 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों में और महापौर पद के दावेदारों से शाम को पांच बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में सवाल-जवाब हाेंगे। रविवार को चुनाव तैयारी संबंधी बैठक में नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि इंटरव्यू के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होेंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए साक्षात्कार का स्थान भी निर्धारित कर दिया गया है। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के लिए नगर अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पुराना घर फूलवाली गली में होगा। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक इरफान सोलंकी के कैंप कार्यालय रज्बी रोड, गोविंदनगर विधानसभा केएस पैलेस काली मठिया शास्त्रीनगर में, किदवई नगर विधानसभा के लिए लकी ट्रांसपोर्ट कंपनी नौबस्ता बाईपास पर और कैंट विधानसभा के लिए ओरियंटल अपार्टमेंट जाजमऊ में होगा। तैयारी बैठक का संचालन महामंत्री अंबर त्रिवेदी ने किया।
Next Story
Share it