सीएम ने घूसखोर लेखपाल को पकड़वाया
BY Anonymous23 Oct 2017 2:22 PM GMT
X
Anonymous23 Oct 2017 2:22 PM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अपनी जमीन की पैमाइश के लिए परेशान किसान ने लेखपाल के घूस मांगने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से की थी। लेखपाल ने एक लाख रुपये मांगे थे। उसे 20 हजार रुपये दिये भी जा चुके थे। बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
बड़ागांव क्षेत्र के भटौली गांव निवासी रामभरोसे उर्फ अच्छे लाल की वाराणसी बाबतपुर मुख्य मार्ग पर हरहुआ चौराहे के पास धनेसरी गांव में जमीन है। जमीन पर दबंगों का कब्जा है। किसान ने जमीन की पैमाइश के लिये एसडीएम पिंडरा के यहां आवेदन किया। एसडीएम ने जुलाई में लेखपाल दिवाकर उपाध्याय को विवादित भूमि की पक्की पैमाइश का आदेश दिया था लेकिन लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर किसान से एक लाख रुपये की मांग की थी। किसान ने दो बार में 10-10 हजार रुपये दे भी दिया था। इसके बाद भी लेखपाल रुपये मांग रहा था। परेशान किसान ने 15 दिनों पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में गुहार लगाई। इस पर मुख्यमंत्री ने एंटी करप्शन विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गई।
इसके तहत सोमवार सुबह किसान हरहुआ चौराहे पर स्थित लेखपाल के निजी कार्यालय में केमिकल लगे दो-दो हजार रुपये के पांच नोट रिश्वत के रूप में देने के लिए पहुंचा। लेखपाल ने जैसे ही नोट गिनना शुरू किया, एंटी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा। लेखपाल का हाथ धुलवाने पर पानी रंगीन हो गया। इसके बाद लेखपाल को टीम बड़ागांव थाने लेकर आई। यहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया और जेल भेज दिया गया। लेखपाल रोहनिया क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनसराय का मूल निवासी है। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक प्रेमशंकर दूबे, गोविंद वल्लभ जोशी, उप निरीक्षक ओमप्रकाश, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र कुमार, राजकुमार यादव , कांस्टेबल पुनीत कुमार सिंह,सुनील यादव शामिल रहे। वहीं उप जिलाधिकारी, पिंडरा डॉ. एनएन यादव ने कहा कि लेखपाल के खिलाफ विभागीय स्तर पर करवाई की जायेगी।
Next Story