अखिलेश यादव से बलिया के छात्रनेताओ ने मुलाकात की
BY Anonymous24 Oct 2017 2:06 PM GMT
![अखिलेश यादव से बलिया के छात्रनेताओ ने मुलाकात की अखिलेश यादव से बलिया के छात्रनेताओ ने मुलाकात की](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241CJioV1rZJvK0jlAtkECWai0MtFwzeNGG4760183.jpg)
X
Anonymous24 Oct 2017 2:06 PM GMT
लखनऊ. बलिया के छात्र नेताओं ने, मनन दूबे प्रदेश सचिव छात्र सभा के नेत्रित्व में लखनऊ में आज यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। पार्टी मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
छात्र नेताओं से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने और व्यवस्था में परिवर्तन लाने का काम नौजवान ही कर सकता है। बिना नौजवानों के नया भारत नहीं बन सकता। सौभाग्य से, नौजवान समाजवादी पार्टी के साथ हैं। उन्होंने नौजवानों का आह्वान किया कि वे अन्याय-उत्पीड़न के खिलाफ बाहर निकलें। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष छेड़ दें।
Next Story