Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इंडिया टुडे सर्वे: अकेले होने के बाद भी गुजरात में बीजेपी सर्वाधिक 48% वोट पाती दिख रही है
इंडिया टुडे सर्वे: अकेले होने के बाद भी गुजरात में बीजेपी सर्वाधिक 48% वोट पाती दिख रही है
BY Anonymous24 Oct 2017 3:03 PM GMT
X
Anonymous24 Oct 2017 3:03 PM GMT
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने को हैं. चुनाव से ठीक पहले इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर एक सर्वे किया है. सर्वे में हार्दिक पटेल के कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने की सूरत में किसे कितना वोट शेयर मिलेगा, इसके बारे में जाना गया. यह सर्वे गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच कराया गया था. इस सर्वे में 18,243 लोगों ने हिस्सा लिया.
पार्टी वाइज वोट शेयर
अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी के साथ कांग्रेस 38% वोट हासिल कर सकती है. वहीं बीजेपी अकेले होने के बाद भी सर्वाधिक 48% वोट पाती दिख रही है. हार्दिक पटेल अकेले चुनाव लड़ने पर महज 2 फीसदी वोट पा सकते हैं. इनके अलावा शंकर सिंह वाघेला और आम आदमी पार्टी के साथ अन्य को मिला लें तो इनका वोट शेयर 12% हो जाता है.
किसको कितनी सीटें
कांग्रेस+अल्पेश+जिग्नेश = 57-65
बीजेपी = 115-125
हार्दिक समर्थित पार्टी = 0
अन्य = 3
Next Story