नींव की खुदाई में निकली चांदी के सिक्कों से भरी मटकी
BY Anonymous25 Oct 2017 7:54 AM GMT

X
Anonymous25 Oct 2017 7:54 AM GMT
सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में एक मकान की नींव खोदाई के दौरान मंगलवार को चांदी व तांबे के सिक्कों से भरी दो मटकियां मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 50 चांदी व 40 तांबे के सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है।
मामले की सूचना पुरातत्व विभाग को भेज दी गई है। ये सिक्के 1910 से 1916 के बीच के बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही सिक्कों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसेपा निवासी बाबूराम अपना घर बनवा रहा है। मंगलवार को मजदूर मकान निर्माण के लिए नींव की खोदाई कर रहे थे। इसी बीच नींव में दो मटकी निकल आई। मटकी देखते ही वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलते ही गृहस्वामी भी मौके पर पहुंच गया और उसने मटकी को कब्जे में ले लिया। मटकी में सिक्के हैं, इस बात की भनक मजदूरों को लग चुकी थी। इस वजह से गृहस्वामी व मजदूरों के बीच कहासुनी होने लगी। खबर फैलते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। जिन्होंने नींव में मटकी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने तत्काल मटकी को कब्जे में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मटकी में कुल 50 सिक्के चांदी के तथा 40 सिक्के तांबे के बरामद हुए हैं। सिक्कों को सील कर मालखाने में रखा गया है, वहीं सूचना पुरातत्व विभाग को भेज दी गई है। बरामद चांदी के सिक्कों की कीमत 25 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है।
Next Story