Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी इन डिमांड ... गुजरात से हिमाचल तक ...

योगी इन डिमांड ... गुजरात से हिमाचल तक ...
X

चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ सभी पार्टियां जनता को लुभाने और सत्ता तक पहुंचने की रणनीति में जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी भी इन्हीं में से एक है. पार्टी को गुजरात में जहां सत्ता बचाए रखने की चुनौती है, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल में वह सत्तारूढ़ कांग्रेस के आगे तगड़ी चुनौती पेश करती दिख रही है. अपनी रणनीति में धार देने के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में सबसे अहम नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माना जा रहा है. यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद सीएम बनाए गए योगी आदित्यनाथ लगातार देश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.

बीजेपी संगठन में भी सीएम योगी की मांग तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि अमित शाह द्वारा पिछले दिनों केरल में कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ जनरक्षा यात्रा में अचानक सीएम योगी को आमंत्रित कर लिया गया. यही नहीं सीएम ने केरल के बाद गुजरात का भी रुख किया और यहां पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

दिलचस्प बात ये है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ अपनी संन्यासी की जिम्मेदारी का भी साथ-साथ निर्वहन करते दिख रहे हैं. जिससे उनकी हिन्दुत्ववादी फायर ब्रांड ​नेता की छवि को भी धार मिलती रही है. सीएम बनने के बाद योगी अब तक अयोध्या में 3 बार रामलला के दर्शन, 3 बार हनुमान गढ़ी के दर्शन कर चुके हैं.

2 बार उन्होंने सरयू की आरती में हिस्सा लिया यही नहीं काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन, काल भैरव के दर्शन, विंध्यवासिनी देवी के दर्शन, संगम पर गंगा आरती, संगम पर लेटे हनुमान जी के दर्शन, वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन, चित्रकूट में मंदाकिनी की आरती और कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा भी एक—एक बार कर चुके हैं.

यही नहीं गुरुपूर्णिमा पर वह गोरखनाथ मंदिर में गुरु के रूप में नजर आए, वहीं दशहरे पर निकलने वाली धार्मिक शोभा यात्रा की भी अगुवाई की.

अब गुजरात और हिमाचल चुनाव में भी सीएम योगी स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे. उनकी इस लोकप्रियता पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि एक संन्यासी का देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री पद की बखूबी जिम्मेदारी निभाते देख लोगों में उनका क्रेज काफी बढ़ा है. चाहे वह बीजेपी संगठन हो या जनता, उनकी धमक हर जगह महसूस की जा रही है.

राकेश कहते हैं कि वैसे तो हर चुनाव में दूसरे राज्यों से पार्टी के नेता, कार्यकर्ता प्रचार के लिए जाते हैं. खुद योगी भी सांसद रहने के दौरान ऐसा कर चुके हैं. लेकिन अब बात कुछ अलग है. गुजरात में खासकर सूरत में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. यही नहीं हिमाचल में भी उत्तर प्रदेश के कई लोग रहते हैं. जाहिर है सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रचार में पहुंचने से पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.

बीजेपी ने हिमाचल के लिए जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, उमा भारती और वीके सिंह के नाम शामिल हैं.

Next Story
Share it