Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिन्होंने वोट नहीं दिया, उन्हें देशद्रोही मान परेशान कर रही है बीजेपी: माता प्रसाद पांडेय

जिन्होंने वोट नहीं दिया, उन्हें देशद्रोही मान परेशान कर रही है बीजेपी: माता प्रसाद पांडेय
X

इलाहाबाद : पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने योगी सरकार पर बुधवार को हमला बोला. उन्होंने सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ विजिलेन्स जांच बिठाए जाने को राजनीति से प्रेरित बताया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार बीडीसी और ग्राम प्रधानों तक की जांच करा रही है. जिन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया है, बीजेपी उसे शत्रु और देशद्रोही मान कर बदले की भावना से परेशान कर रही है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी पर जनता से झूठ बोलकर और गुमराह कर सत्ता हासिल करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में किए वायदे पूरे न करने की भी तोहमत लगायी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में विकास के बजाय कागजों में उलटफेर हो रहा है. माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सिर्फ कागजों में ही अर्धकुम्भ को कुम्भ और कुम्भ को महाकुम्भ घोषित कर वाहवाही लूटने का काम कर रही है. उन्होंने युवाओं को रोजगार न मिलने और विकास योजनाओं के लिए धन की कमी का भी आरोप लगाया.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि योगी सरकार की 7 माह की विफलताओं को लेकर समाजवादी पार्टी देश बचाओ देश बनाओ साइकिल रैली के जरिए जनता के बीच जा रही है. इस मौके पर सपा के जिला कार्यालय से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और सपा के राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज ने देश बचाओ, देश बनाओ साइकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

Next Story
Share it