बेटे से मिलने कार्यक्रम में पहुंच गए CM योगी के पिता
![बेटे से मिलने कार्यक्रम में पहुंच गए CM योगी के पिता बेटे से मिलने कार्यक्रम में पहुंच गए CM योगी के पिता](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241FrnhyU2hQ4Z9boKKxVzKgk6mLPRTjCvC9339355.jpg)
बेटे से मिलने की इच्छा हुई तो सीएम योगी के पिता उनसे मिलने एक कार्यक्रम में ही पहुंच गए। इस दौरान जब उन्होंने सीएम योगी को देखा तो बेटे ने भी उनका स्वागत किया। बेटे ने पिता को देखा तो शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। यह देख पिता की आंखे नम हो गई। वहीं सीएम योगी भी उन्हें देख भावुक हो गए।
बता दें कि, सीएम योगी मंगलवार को नजीबाबाद एक कार्यक्रम में आए थे। इस बात की जानकारी मिलते ही सीएम योगी के पिता वहां अपने पोते अविनाश और दोस्त प्रकाश के साथ चले गए।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम बिथ्याणी के रहने वाले हैं। कार्यक्रम में पहुंचते ही आयोजकों ने उन्हें अतिथि कक्ष में बिठा दिया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद योगी कक्ष में पहुंचे। बेटे को देखते ही आनंद भावुक हो गए।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी ने पिता का हालचाल पूछा और इसके बाद उन्हें शॉल ओढ़ाया। कुछ देर उन्होंने भतीजे अविनाश और पिता के साथ आए प्रकाश जोशी से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पिता को लखनऊ भी आमंत्रित किया।