Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा सरकार में आंदोलनकारी महिलाओं पर एक डंडा नहीं चला था: अखिलेश यादव

सपा सरकार में आंदोलनकारी महिलाओं पर एक डंडा नहीं चला था: अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रतिनिधिमण्डल मुलाकात की. प्रतिनिधिमण्डल में गीतांजलि मौर्य, प्रभावती, सरिता सिंह, आशा बौद्ध, ऊषा मौर्य, इंदू वर्मा और सूरज प्रताप सिंह शामिल थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारों का काम लाठी चलवाना नहीं बल्कि विकास करना होता है. समाजवादी सरकार में आंदोलनकारी महिलाओं पर एक डंडा नहीं चला था, जबकि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर सरकार ने बर्बर तरीके से लाठी चलवाकर लोकतंत्र की हत्या की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा​ कि पिछली समाजवादी सरकार को बदनाम करने के लिये बीजेपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. एक्सप्रेस-वे को लेकर बीजेपी ने भ्रम का जो वातावरण बनाया था, उसकी वास्तविकता अब जनता के सामने आ गयी हैं. एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो से इस सड़क की गुणवत्ता प्रमाणित हो गयी है. इससे यह बात शीशे की तरह साफ हो गयी हैं कि इसी तरह की शानदार सड़कों से ही तरक्की होगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी को समृद्ध करने की सोच को लेकर ही एक्सप्रेस-वे के किनारे किसानों के लिए मंडियों के निर्माण की व्यवस्था समाजवादी सरकार में की गयी थी. अब बीजेपी सरकार को प्राथमिकताएं तय करनी होगी. उत्तर प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाने का रास्ता सपा सरकार में तैयार हुआ था. बीजेपी ने प्रदेश का विकास रोक दिया है.

Next Story
Share it