सीएम योगी पहुंचे आगरा, तलाशेंगे नई सियासी जमीन
BY Anonymous26 Oct 2017 3:57 AM GMT
![सीएम योगी पहुंचे आगरा, तलाशेंगे नई सियासी जमीन सीएम योगी पहुंचे आगरा, तलाशेंगे नई सियासी जमीन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241EYb0V7IRc2jvOxzZkV0K9n1ucXh9x7f10826120.jpg)
X
Anonymous26 Oct 2017 3:57 AM GMT
लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने यमुना नदी पर ताजमहल के डाउनस्ट्रीम में नगला पैमा गांव के निकट रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की। निकाय चुनाव की अधिसूचना जा री होने से पहले मुख्यमंत्री की यह यात्रा कई मायने में महत्वपूर्ण है। वह ऐसे समय आगरा जा रहे हैं जब ताजमहल को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसद और विधायक ने आक्रामक बयान देकर माहौल गरमा दिया। योगी इसके ठीक विपरीत विकास के एजेंडे को लेकर प्रतिबद्ध दिख रहे हैं। जाहिर है, उनकी यह यात्रा नई सियासी जमीन बनाएगी।
हाल ही में आगरा के ताजमहल को भाजपा विधायक संगीत सोम ने मुगल शासक द्वारा बनाये जाने और सांसद विनय कटियार ने इसे शिव मंदिर तेजोमहल बताकर दावा किया कि इसे शाहजहां ने तोड़कर अपनी बेगम का मकबरा बना दिया। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। सपा महासचिव आजम खां ने इस पर सरकार को सवालों से घेर दिया, लेकिन योगी ने सोम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए संतुलित बयान दिया। कहा, इसके निर्माण में भारतीय शिल्पकारों का खून-पसीना लगा है।
उन्होंने ताजमहल को पर्यटन की दृष्टि से महत्व देकर आगरा के विकास को प्राथमिकता दी। सरकार ने 2018 के कैलेंडर में भी ताजमहल का चित्र लगाया है। एक तरफ योगी ने मथुरा, काशी, अयोध्या और चित्रकूट के दौरे से हिंदुत्व के एजेंडे को धार दी वहीं उन्होंने प्रयागराज के अद्र्धकुंभ को कुंभ और कुंभ को महाकुंभ का नाम देकर यह साफ कर दिया है कि हिंदू आस्था से जुड़े तीर्थ स्थलों और कार्यक्रमोंं को सरकार बढ़ावा देगी। योगी बनारस में देव दीपावली भी मनाएंगे। वहीं आगरा की यात्रा से योगी यह भी संदेश देंगे कि वह सबका साथ-सबका विकास के हिमायती हैं।
आगरा के विकास को प्राथमिकता दी। सरकार ने 2018 के कैलेंडर में भी ताजमहल का चित्र लगाया है। एक तरफ योगी ने मथुरा, काशी, अयोध्या और चित्रकूट के दौरे से हिंदुत्व के एजेंडे को धार दी वहीं उन्होंने प्रयागराज के अद्र्धकुंभ को कुंभ और कुंभ को महाकुंभ का नाम देकर यह साफ कर दिया है कि हिंदू आस्था से जुड़े तीर्थ स्थलों और कार्यक्रमोंं को सरकार बढ़ावा देगी। योगी बनारस में देव दीपावली भी मनाएंगे। वहीं आगरा की यात्रा से योगी यह भी संदेश देंगे कि वह सबका साथ-सबका विकास के हिमायती हैं।
योगी के लिए खास आज पहली बार ताज का दीदार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ताजमहल का दीदार करेंगे। यूं तो सांसद और गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी के रूप में उनका कई बार आगरा आना-जाना हुआ है,पर यह पहली बार होगा जब वह वहां ताजमहल में भी जाएंगे। मुख्यमंत्री सुबह करीब आठ बजे से कछपुरा व मेहताब बाग में पूअर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। यहां से आगरा फोर्ट जाएंगे। आगरा फोर्ट से ताजमहल के बीच बने बने शाहजहां पार्क और टूरिस्ट वाक वे का शिलान्यास करने के साथ उसका निरीक्षण भी करेंगे।
ताज के पश्चिमी द्वार पर झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री लोगों को स्वच्छता का संदेश भी देंगे। यहीं पर एएसआई का प्रजेंटेशन देखने के साथ ताज में कुछ समय भी गुजारेंगे। ताज के पूर्वी द्वार पर प्रस्तावित रबर चेक डैम का निरीक्षण करते हुए होटल ताज खेमा में बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे। ताज ओरिएंटेशन सेंटर और मुगल म्यूजियम प्रोजक्ट होते हुए दोपहर करीब 12.10 पर राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
इको टूरिज्म के लिहाज से कीठम पक्षी बिहार के विकास की संभावनाएं तलाशने वह पक्षी बिहार जाएंगे। यहां टूरिज्म गिल्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। शाम तक मुख्यमंत्री लखनऊ लौट आएंगे।
भाजपा को करेंगे उत्साहित
बसपा सुप्रीमों मायावती अमूमन अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत आगरा से करती हैं जबकि पिछले दिनों सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन भी आगरा में हुआ। इससे विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। योगी आगरा दौरे में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी उत्साहित करेंगे।
Next Story