Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के ताजमहल दौरे पर अखिलेश ने किया ये ट्वीट

सीएम योगी के ताजमहल दौरे पर अखिलेश ने किया ये ट्वीट
X

पिछले दिनों ताजमहल को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद सीएम योगी ने ऐलान किया था कि वह ताजमहल का दौरा करेंगे. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे. उधर योगी सरकार के खिलाफ लगातार तंज भरे ट्वीट करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस बार भी योगी के ताजमहल दौरे से जुड़ा एक ट्वीट किया है. हालांकि ट्वीट में अखिलेश यादव ने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन इसका इशारा साफ समझा जा सकता है.

अखिलेश ने लिखा है कि ये है जमुना किनारे खड़े ताज का कहना, ये है प्यार का तीर्थ, यहां भी आते रहना.

दिलचस्प बात ये है कि अखिलेश यादव एक तरफ ताजमहल को प्यार का तीर्थ कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ताजमहल के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं.

गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान योगी ने मास्क पहनकर झाडू लगाई.

कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ करीब आधे घंटे तक ताजमहल में रहेंगे. इस दौरान वे मुगल म्यूजियम का भी निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री एएसआई ऑफिस में ताजमहल का प्रजेंटेशन भी देखेंगे. इस प्रेजेंटेशन में ताज के रखरखाव, संरक्षण और व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया जाएगा.

Next Story
Share it