Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीटों व वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी, कुल 41 वार्डों के आरक्षण में बदलाव

सीटों व वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी, कुल 41 वार्डों के आरक्षण में बदलाव
X

राज्य सरकार ने मेयर व चेयरमैन की सीटों और वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना गुरुवार को देर रात जारी कर दी। इसके साथ ही निकाय चुनाव कार्यक्रम को उच्च स्तर से मंजूरी मिल गई है। नगर विकास विभाग शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा और इसके आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा।

41 वार्डों में हुआ संशोधन
यूपी में निकाय चुनाव 12007 वार्डों के लिए होगा। इसमें 16 नगर निगम में 1300, 199 पालिका परिषद में 5273 और 438 नगर पंचायतों में 5434 वार्ड हैं। अनंतिम अधिसूचना के बाद आई आपत्तियों को निस्तारण के दौरान 41 वार्डों के आरक्षण में बदलाव हुआ है। इटावा व अंबेडकर नगर में सर्वाधिक बदलाव हुए हैं। इटावा में 2001 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण हुआ था और अंबेडकर नगर में अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े गलत भेज दिए गए थे। इसके चलते इटावा में अनुसूचित जाति और अंबेडकर नगर में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में गड़बड़ियां हुई थीं। इसमें संशोधन करते हुए अंतिम अधिसूचना जारी की गई है।
मेयर व चेयरमैन की सीटों में बदलाव नहीं
मेयर की 16 सीटों व चेयरमैन की 637 सीटों को आरक्षित करते हुए अनंतिम अधिसूचना 12 अक्तूबर को जारी कर आपत्तियां मांगी गई थीं। मेयर की सीटों के लिए 17 और चेयरमैन की सीटों के लिए 1200 से अधिक आपत्तियां आई थीं। नगर विकास विभाग ने इन आपत्तियों को निस्तारित करते हुए सीटों के आरक्षण को अंतिम रूप देते हुए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। मेयर व चेयरमैन की सीटों के आरक्षण में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
चुनाव कार्यक्रम को मिली मंजूरी
राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा। राज्य निर्वाचन आयोग इसके आधार पर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। यूपी में इस बार निकाय चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी प्रक्रिया 35 से 37 दिनों में पूरी कराएगा।

Next Story
Share it