Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या का एतिहासिक कार्तिक परिक्रमा मेला कल से: डीएम

अयोध्या का एतिहासिक कार्तिक परिक्रमा मेला कल से: डीएम
X
अयोध्या। वासुदेव यादव,
राम नगरी का एतिहासिक कार्तिक परिक्रमा मेला कल शनिवार को दोपहर सेे शुरू हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन मेला की तैयारी में जुट चुका है अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मेले में लाखों भक्तगण परिक्रमा के लिए कई प्रांतों से आते है। राम नगरी में मेलार्थियों का आगमन अभी से ही शुरू हो चुका है।
अयोध्या का 14 कोसी परिक्रमा 28 को दोपहर से और 5 कोसी परिक्रमा 30 को अपराह्न एवं पूर्णिमा स्नान 3 नवंबर को दोपहर से शुरू होगा। परिक्रमा को शकुशल समपन्न कराने के लिए जिला व मेला प्रशासन ने काफी तैयारी की है। मेला में हर सुविधा व सुुुुरक्षा वंदोबस्त किया गया है। अबकी बार मेला में काफी सर्तकता बरती जा रही है। 14 कोसी परिक्रमा व 5 कोसी मेला के बाद पूर्णिमा स्नान को समपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, इसके चलते अभी से ही जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए है।

परिक्रमा की सारी तैयारियां पूर्णः डीएम

अयोध्या। परिक्रमा की सब तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मेले में तकरीबन लाखों की संख्या में भक्तगण शामिल होगे। मेले में हर प्रकार की सुविधा यात्रियों के लिए कराई जा रही है। मेडिकल कैम्प, खोया पाया कैम्प, केरोसिन, अस्थाई शौचालय व विश्रामालय आदि की व्यवस्था कराई गई है। डीएम डाॅ. अनिल कुमार पाठक ने बताया है कि मेला की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कल दोपहर से परिक्रमा मेला शुरू होगी।

सुरक्षा का उचित व हाईटेक व्यवस्थाः एसएसपी

अयोध्या। मेला में अबकी बार काफी सुरक्षा व सतर्कता रहेगी। एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया है कि मेला को कई जोन व सेक्टर में बांटा गया है। सरयू तट पर जल बैरिकेटिंग कराई गई है। परिक्रमा पथ पर बैरिकेटिंग भीड़ नियंत्रण के लिए कराई गई है। मेला में हाईटेक सुरक्षा रहेगी। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सुरक्षा का उचित इंतजाम किया गया है।
Next Story
Share it