विधायक डॉ.लीना तिवारी ने छठ व्रतियों के बीच किया छठ पूजन-जेपी यादव
BY Anonymous27 Oct 2017 3:32 PM GMT

X
Anonymous27 Oct 2017 3:32 PM GMT
माड़ियाहूँ/जौनपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ की दो दिन पूर्व से नहाय-खाय के साथ पूरे देश मे शुरुआत हुई । छठ पूजा की शुरुआत व्रतियों ने आज पूरी शुद्धता के साथ स्नान पूजन करके शुद्ध चावल दाल और कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप खाकर इस कठिन व्रत को प्रारंभ किया। बिहार में लोकप्रिय इस त्योहार की शुरुआत सिर्फ बिहार में ही नही बल्कि आज पूरी देश दुनिया मे लोग ये पर्व की शुरुआत हुई।
अपना दल एस की विधायक डॉ.लीना तिवारी महिलाओँ के साथ पूजा आराधना करते नजर आयी। मंडियाहूँ मे भी छठ का आयोजन हमेशा से खास रहा है।
डॉ. लीना तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र ई.सात्विक तिवारी ने अपने फेसबुक वाल पर छठ की तस्वीरे क्षेत्र की महिलाओँ के साथ माँ की फोटो शेयर की। साथ ही साथ लीना तिवारी ने पूरे क्षेत्र वासियों को छठ पूजा बधाईया दी एवं उनकी तरक्की समृद्धि की मंगल कामना की।
Next Story