चौपाल लगा कर विधायक डॉ.लीना तिवारी ने सुनी समस्याएं-जेपी यादव
BY Anonymous27 Oct 2017 4:42 PM GMT
X
Anonymous27 Oct 2017 4:42 PM GMT
मंडियाहूँ/जौनपुर। विधायक डॉ.लीना तिवारी ने आपने विधानसभा क्षेत्र के बौरियाँपूरे में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनी और कुछ समस्याओ को तत्काल निस्तारण किया। कई मामले पर आश्वासन दिया जल्द ही निस्तारण होगा। इसी तरह कई गावों में चौपाल लगा कर ग्राम वासियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें बताया कि साफ सफाई से ही हम अपने परिवार समाज और प्रदेश एवं देश को रोग मुक्त और स्वस्थ परिवेश कर सकते है। विधायक ने विशेष रूप से खले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी और जरूरतमंद ग्रामीणों को शौचालय बनवाने को प्रेरित करते हुए उनके लिए शौचालय बनवाने के पत्र सम्बन्धित कार्यालय में प्रेषित कराया।
विधायक डॉ.लीना तिवारी ने मड़ियाहूं के चहुमुखी विकस के लिए सतत प्रयास करते रहने को संकल्प दिया।
Next Story