माफियाराज के चलते पहाड़ के युवा पलायन को मजबूर : योगी
BY Anonymous29 Oct 2017 1:25 PM GMT
![माफियाराज के चलते पहाड़ के युवा पलायन को मजबूर : योगी माफियाराज के चलते पहाड़ के युवा पलायन को मजबूर : योगी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241RMvhGb3oBp3q1c7YxkSp6pxqZVqbFNLy4503636.jpg)
X
Anonymous29 Oct 2017 1:25 PM GMT
बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नाहन के रेणुका जी में रैली कर हिमाचल सरकार को निशाने पर लिया. सीएम योगी ने रेणुका जी के बीजेपी प्रत्याशी बलबीर चौहान के समर्थन में रविवार को चुनावी सभा की और कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में माफिया राज पूरी तरह से सक्रिय है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया, वन माफिया और खनन माफिया पूरी तरह से हावी है जिसको सरकार का सीधा संरक्षण मिल रहा है. योगी ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और नतीजा यह है कि आज पहाड़ के युवा पलायन को मजबूर हैं.
उन्होंने कहा हिमाचल में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है और यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले श्री रेणुका जी में स्टार बुलाकर बीजेपी सेंधमारी की कोशिश कर रही है. रेणुका में हमेशा ही कांग्रेस हावी रही है और यहां बीजेपी को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है.
योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बलबीर चौहान के समर्थन में वोट डालने की अपील की. गौरतलब है कि कांग्रेस से यहां विनायक महाजन और बीजेपी से बलबीर चौहान चुनावी मैदान में हैं.
Next Story