Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने कहा किसी भी हालत में उन्हें चाहिए, कानपूर मेयर सीट

अखिलेश ने कहा किसी भी हालत में उन्हें चाहिए, कानपूर मेयर सीट
X
निकाय चुनाव को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में पार्टी नेताओं से बात की । एक शहर विशेष का नाम लेते हुए उन्होने कहा कि मेयर की सीट किसी भी हालत में उन्हें चाहिए।
बिना आपस में उलझे मेयर की सीट निकालो
कानपुरः लखनऊ से लौटे पार्टी नेताओं के अनुसार उन सभी को निर्देश मिला है कि इस बार बिना आपस में उलझे मेयर की सीट निकालो। इसका फायदा आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलेगा। यह भी कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में नगर पंचायतों, घाटमपुर और बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में भी सपा के पास ही सत्ता होनी चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के लोगों को यह भी इशारे से बताया कि उनके पास सभी वर्गों से जुड़े मेयर और नगर पालिका पद पर उम्मीदवार के नाम फाइनल है। बस कांग्रेस और भाजपा की रणनीति का इंतजार है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर से मेयर की सीट किसी भी हालत में उन्हें चाहिए। रविवार को शहर के पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से लखनऊ में बैठक के दौरान अखिलेश ने यह भी कहा कि जीएसटी से व्यापारियों और छोटे कारोबारियों में गुस्सा है। इसका फायदा सपा को उठाना चाहिए।
बैठक में शहर और नगर ग्रामीण क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और 110 वार्डों के लिए प्रत्याशी कौन होगा इस पर भी चर्चा हुई। दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में अखिलेश ने मेयर प्रत्याशी के लिए कुछ प्रमुख लोगों से मंत्रणा की। इस मौके पर प्रमुख लोगों में विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, अध्यक्ष फजल महमूद, प्रवक्ता संजीव मिश्र ,महेंद्र सिंह, पार्षद सुहैल अहमद, सुनील शुक्ला, परवेज अंसारी, बंटी यादव, मोहम्मद हसन रूमी सहित सभी पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी और जिला पदाधिकारी।
Next Story
Share it