पुलिसवाले के सामने ही दबंगों ने प्रधान पति को मारी गोली
BY Anonymous1 Nov 2017 4:07 PM GMT
X
Anonymous1 Nov 2017 4:07 PM GMT
इलाहाबाद में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिसवाले के सामने भी गोली मारने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला सराय इनायत थाना क्षेत्र के दुबावल इलाके में हुआ. जब सुरक्षा के लिए मौजूद सशस्त्र पुलिसवाले के सामने प्रधान पति को गोली मार दी. प्रधानपति अपने घर से बाहर निकलकर कार में बैठने जा रहे थे. घायल प्रधानपति को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानपति पप्पू मिश्रा की अपने पट्टीदार पूर्व प्रधान आनंद से पुरानी रंजिश चली आ रही है. पिछले प्रधानी चुनाव में पप्पू की पत्नी चुनाव जीतीं और प्रधान बन गईं. जिसके बाद दोनों परिवार की रंजिश और बढ़ गई. पिछले साल पप्पू के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. जबकि बीते अगस्त माह में पप्पू के चाचा को मारकर गांव के ही तालाबा में फेंक दिया गया था.
उस घटना में पुलिस ने इलाके के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पप्पू की तरफ से हत्या की इस वारदात के पीछे भी आनंद औऱ उसके परिजनों का साजिश रचने का आरोपी बनाया गया था. उसी मामले में पप्पू और परिवार वालों ने आनंद और उसके परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. जिसके बाद पप्पू को एक सशस्त्र पुलिस वाला सुरक्षा के लिए मिला था.
घायल प्रधान पति ने सोमवार को नवनियुक्त एसएसपी से मिलकर आनंद और उसके परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. लेकिन एसएसपी से मिलकर गुहार लगाने को चौबीस घंटे भी नहीं बीते और प्रधानपति पर उनके घर के बाहर ही पूर्व प्रधान की छत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर मारने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद घायल के परिवार वाले इलाके की पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत और कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते प्रधानपति को गोली मारी गई है. दोनो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज कराए गए हैं. आज गोली मारने वालों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गईं है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
Next Story