पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा
BY Anonymous2 Nov 2017 3:05 AM GMT
![पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241mPS7Q6d1dnnmqBWeQgMhOtaagzxrouG12038931.jpg)
X
Anonymous2 Nov 2017 3:05 AM GMT
प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं ये हरदोई जिले में पता चल गया। जहां पुलिसकर्मियों के साथ पहले तो मारपीट की गई उसके बाद उनकी वर्दी फाड़ी गई। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने वहां से भग कर अपनी जान बचाई।
कोतवाली क्षेत्र के भदासी गांव में मंगलवार रात कच्ची शराब के कारोबारियों को पकड़ने गए तीन सिपाहियों पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी। सिपाही बाइक छोड़कर भाग निकले। हमलावरों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी। बाद में सीओ और कोतवाल ने फोर्स के साथ दबिश दी, पर हमलावर हत्थे नहीं चढ़े। गांव के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तीनों सिपाही बाइक छोड़कर भाग गए
भदासी गांव में कच्ची शराब का धंधा चलता है। मंगलवार रात करीब 8 बजे कोतवाली शाहाबाद के कांस्टेबिल चंद्रपाल, वीर सिंह और आलोक कुमार एक ही बाइक से गांव के ओमप्रकाश के यहां पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों की ओमप्रकाश से कहासुनी हो गई। आरोप है कि सिपाहियों ने तलाशी लेनी चाही तो ओमप्रकाश, राजेंद्र आदि ने उन्हें पीटकर वर्दी फाड़ दी।
हमलावरों को भारी पड़ता देख तीनों सिपाही बाइक छोड़कर भाग गए। हमलावरों ने बाइक भी तोड़ दी। कोतवाली पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों क ो घटना बताई। देर रात सीओ श्याम नारायण सिंह, कोतवाल उमाशंकर उत्तम गांव पहुंचे लेकिन हमलावर नहीं मिले। कोतवाली में पुलिस कर्मियों पर हमला करने, बाइक तोड़ने व कच्ची शराब बनाने आदि धाराओं में ओम प्रकाश, राजेंद्र समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ ने बताया कि हमलावरों में एक के पास लाइसेंसी असलहा है। उसके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि यहां पुलिस की शह पर ही कच्ची शराब का धंधा चलता है। दीपावली से अब तक कई बार यहां से कच्ची शराब पकड़ी गई, पर हर बार आरोपियों को ले देकर छोड़ दिया गया। इस बार भी ऊपरी कमाई के फेर में ही यह घटना हुई है।
Next Story