जाैहर यूनिवर्सिटी के उर्दू गेट पर फिर कार्रवाई के आदेश
BY Anonymous2 Nov 2017 6:11 AM GMT
![जाैहर यूनिवर्सिटी के उर्दू गेट पर फिर कार्रवाई के आदेश जाैहर यूनिवर्सिटी के उर्दू गेट पर फिर कार्रवाई के आदेश](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241m99fpRv3B1vet4U8wYpjeO9CCdvdp1HG3129974.jpg)
X
Anonymous2 Nov 2017 6:11 AM GMT
रामपुर - उर्दू गेट पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी की ओर से एक बार फिर आदेश हुए हैं। बार-बार आदेश के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
सपा शासनकाल में नगर विकास मंत्री आजम खां ने जौहर यूनिवर्सिटी रोड पर यह गेट बनवाया था। इसकी ऊंचाई काफी कम है, जिसके चलते बड़े वाहन नहीं निकल पाते हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ तो लोगों ने इसे तोड़ने की मांग शुरू कर दी। प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी तो बताया गया कि इसे बनाने वाली संस्था सी एंड डीएस ने विभाग से अनुमति नहीं ली थी। इस पर प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेज दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के बेटे मुस्तफा हुसैन ने सीएम से शिकायत करते हुए इसे तोड़ने की मांग की है। सीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए तो अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता को कार्रवाई के आदेश दे दिए।
धन के दुरुपयोग की होगी जांच: मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन लगाने की जांच तकनीकी कमेटी से कराई जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव अमित सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां को लाभ पहुंचाने के लिए अफसरों ने उनकी यूनिवर्सिटी में परियोजनाओं के नाम पर धन का दुरुपयोग किया।
Next Story