Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजनौर नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची सपा ने जारी की

बिजनौर नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची सपा ने जारी की
X
बिजनौर नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची जारी सपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की नजीबाबाद से रेशम खान प्रत्याशी घोषित जलालाबाद से फहमीदा प्रत्याशी घोषित किरतपुर से अब्दुल मन्नान प्रत्याशी बनाए गए स्योहारा से नईमुल हसन, झालू से राशिद हुसैन बिजनौर से शमशाद अंसारी प्रत्याशी घोषित शेरकोट से कमरुल इस्लाम की पत्नी प्रत्याशी नगीना से शादाब प्रत्याशी बनाए गए अफ़ज़लगढ़ से शाहिदा इरशाद प्रत्याशी धामपुर से अब्दुल कलाम, नहटौर से अब्दुल कादिर मंडावर से अफ्शा निसार,चांदपुर से फहमीदा सहसपुर से नसरीन जहां, नूरपुर से फरीदा इरशाद बढ़ापुर से अब्दुल वली को सपा ने टिकट दिया
Next Story
Share it