Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सियासी सोच से कम मदद कर रही सरकार - आज़म

सियासी सोच से कम मदद कर रही सरकार - आज़म
X
रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी हादसा की धमक पूरा प्रदेश महसूस कर रहा है. इस बीच इस मुद्दे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने जहां मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और नौकरी दिए जाने की मांग की है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने 2 लाख रुपए के मुआवजे के कदम को योगी सरकार द्वारा सियासी सोच के तहत उठाया गया कदम करार दिया है.
आजम खान ने कहा कि देखिए पहले तो ब्वॉयलर फटने की ही जांच होनी चाहिए कि उसमें क्या कमी थी. क्योंकि ये ऐसी चीजें होती हैं जो जीवन भर चलती हैं. कभी फटती नहीं हैं. अगर ये पुरानी होती हैं तो इनकी एक लाइफ होती है. जिसमें ये तय होता कि इतने साल बाद ये ब्वॉयलर बदल दिया जाए. अगर ब्वॉयलर बदला नहीं गया है तो उस अधिकारी को क्या सजा मिली, जो इतना बड़ा हादसा हो गया.
दूसरा मानवीय आधार पर जो मदद की गई है, वह बहुत कम है. वह ज्यादा होनी चाहिए. अब चूंकि रायबरेली में उनका राजनीतिक दखल नहीं के बराबर है. इसलिए शायद उन्होंने राजनीतिक सोच से घोषणाएं की हों.
Next Story
Share it