Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी व मथुरा छोड़ सपा के सभी मेयर प्रत्याशी घोषित

वाराणसी व मथुरा छोड़ सपा के सभी मेयर प्रत्याशी घोषित
X
लखनऊ : समाजवादी पार्टी की गुरुवार को जारी तीसरी सूची में चार अन्य नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी। इलाहाबाद में विनोद चंद दुबे, कानपुर में माया गुप्ता, सहारनपुर में साजिद चौधरी व गाजियाबाद से राखी गर्ग को टिकट प्रदान किया है। वाराणसी व मथुरा को छोड़कर सपा ने 14 नगर निगमों में मेयर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। 1मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा ने सभी 75 जिलों की नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के प्रत्याशी भी तय कर दिए और सूची सभी जिलाध्यक्षों को भेज दी गई है। बता दे कि इससे पूर्व दस नगर निगमों के मेयर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। जिसमें लखनऊ से आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवर्धन की प}ी मीरावर्धन, आगरा से राहुल चतुर्वेदी, फीरोजाबाद से राजनारायण मुन्ना गुप्ता, पहली बार नगर निगम बने अयोध्या में किन्नर गुलशन बिंदू, मेरठ में दीपू मनेठिया वाल्मीकि, बरेली से डा. आइएस तोमर, मुरादाबाद से यूसुफ अंसारी, अलीगढ़ से मुजाहिर किदवई, झांसी से राहुल सक्सेना, तथा गोरखपुर से राहुल गुप्ता प्रत्याशी बनाए गए हैं
Next Story
Share it