सड़क हादसे में बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने डंफर में लगाया आग
BY Anonymous3 Nov 2017 6:30 AM GMT
X
Anonymous3 Nov 2017 6:30 AM GMT
गोरखपुर में आज सुबह मिट्टी लदी तेज रफ्तार डंफर ने ट्यूशन पढ़ने जा रही दो बच्चियों को कुचल दिया. इस दौरान मौके पर एक बच्ची की मौत हुई है. जबकि गंभीर हालत में दूसरी बच्ची को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों नें डंपर में को आग के हवाले कर दिया. साथ ही गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.
इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने डंफर की आग को बुझाया है. मामला पिपराइच थाना के भट्टा चौराहे के पास का है. जहां सुबह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने शहर जा रही है दो बहनें नंदिनी और वसुंधरा को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया.
इस दौरान मौके पर ही नंदिनी की मौत हुई है। जबकि वसुंधरा को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने डंफर में आग लगाया है. जबकि मौके पर जाम लगाकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि सीओ चौरीचौरा समेत कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंची है.
Next Story