निकाय चुनाव: इन स्टार प्रचारकों पर होगी कमल खिलाने की जिम्मेदारी
BY Anonymous3 Nov 2017 8:45 AM GMT
![निकाय चुनाव: इन स्टार प्रचारकों पर होगी कमल खिलाने की जिम्मेदारी निकाय चुनाव: इन स्टार प्रचारकों पर होगी कमल खिलाने की जिम्मेदारी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241lE45HuntoDD0mtamvRqsqyRA6v76Z8ap8947559.jpg)
X
Anonymous3 Nov 2017 8:45 AM GMT
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के शंखनाद के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी ने 'मोहल्लों में सरकार' बनाने के लिए आक्रामक रणनीति तैयार की है. इस बार के निकाय चुनाव पिछले चुनावों की अपेक्षा एकदम अलग होंगे. बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों के लश्कर के साथ लोगों से वोट मांगती नजर आएगी.
पार्टी की रणनीति के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री और यूपी के मंत्रियों के कंधों पर ही नगर निगमों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी के निकाय चुनावों में प्रचार करने के संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय ने कहा, "इस बार मोदीजी के सिपाही लगे हैं चुनाव में."
16 नगर निगमों में जनता और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए एक-एक वरिष्ठ मंत्रियों की तैनाती की गई है. यही नहीं बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्री अपने-अपने जिम्मेदारी वाले स्थानों पर कैंप करेंगे.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्र से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, डॉ महेश शर्मा और संजीव बालियान भी निकाय चुनावों में प्रचार करेंगे. इसके अलावा कहा जा रहा है कि ड्रीम गर्ल और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी निकाय चुनाव में वोट मांगती नजर आएंगी. हालांकि सूचना है कि हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा और आगरा तक ही प्रचार करेंगी.
कानपुर और आगरा की जिम्मेदारी दोनों डिप्टी सीएम के हाथों
प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम कानपुर की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव मौर्य के हाथों है. मौर्य कानपुर में कैंप कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा आगरा में कैंप करेंगे.
लखनऊ की जिम्मेदारी वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को
कहा जा रहा है कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से व्यापारी वर्ग, खासकर वैश्य समाज नाराज है. लिहाजा वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को उनकी यह नाराजगी दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है.
अयोध्या, काशी व गोरखपुर के लिए खास रणनीति
पार्टी ने अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर के लिए खास रणनीति बनाई है. चर्चा है कि यहां मोर्चा संभालने के लिए किसी प्रमुख व्यक्ति को भेजा जाएगा. कहा जा रहा है कि सीएम योगी इन तीनों जगह प्रचार कर सकते हैं.
इसी तरह से सहारनपुर की जिम्मेदारी कृषि मंत्री सूर्यप्रताप सिंह को दी गई है. मथुरा-वृन्दावन की कमान उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मिली है. गाजियाबाद की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, अलीगढ सुरेश राणा, मेरठ सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद आशुतोष टंडन और रीता बहुगुणा जोशी और बरेली में ब्रजेश पाठक को विजयश्री दिलानी है.
Next Story