बीजेपी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी बरकरार
BY Anonymous3 Nov 2017 1:56 PM GMT
![बीजेपी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी बरकरार बीजेपी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी बरकरार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192412TIbqTDJ0JOWPprzsQ1LvImeg6GlZB2j7491027.jpg)
X
Anonymous3 Nov 2017 1:56 PM GMT
अधिसूचना के साथ ही नगर निकाय चुनावों का शंखनाद हो चुका है. तीन चरणों में होने वाले निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. वहीं बीजेपी ऑफिस में दावेदारों की उमड़ी भीड़ और परिसर में गहमागहमी बरकरार है.
बता दें, कि बीजेपी कार्यकर्ता लगातार तीन दिनों से परिसर में डटे हुए हैं. लेकिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हो पायी है.बीजेपी के महामंत्री विजय बहादुर पाठक का कहना है कि सूची लगभग तैयार है, वहीं अंतिम दौर चल रही है जल्द ही सूची जारी होगी.
दरअसल इस बार समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस सभी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में निकाय चुनाव के रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन सबसे बड़ी बिडम्बना बीजेपी प्रत्याशियों के चयन को लेकर है.
वहीं पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि इस बार निकाय चुनावों में मुख्य दलों के सिम्बल पर चुनाव लड़ने की वजह से हर दावेदार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहता है. लेकिन मुख्य मुकक्बला बीजेपी और सपा में होने की वजह से इन दोनों दलों में दावेदारों की संख्या ज्यादा दिख रही है.
Next Story