Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टिकट न मिलने पर समर्थकों साथ छोड़ी सपा

टिकट न मिलने पर समर्थकों साथ छोड़ी सपा
X
मुरादाबाद : सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट न मिलने पर वाजिद हुसैन अंसारी ने समर्थकों के साथ सपा से नाता तोड़ लिया। उन्होंने अपने आवास पर जनसभा कर समर्थकों के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया। वहीं सपा विधायक पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी से नगर निवासी वाजिद हुसैन अंसारी ने अपनी पत्नी के लिए अध्यक्ष पद की दावेदारी की थी। वह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। टिकट न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद वाजिद हुसैन अंसारी ने बिलारी में अपने आवास पर सभा की। विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर सपा से इस्तीफा दे दिया। वहीं चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया। इस मौके पर मोहम्मद जहां, मोहम्मद फैसल, शानू, तारिक अनवर, मोहम्मद जकी, रनवीर कुरेशी, सुहैल सैफी, शरद यादव, मोहर सिंह, राम पाल प्रजापति, मोहर सिंह, कासिफ अलिग आदि मौज़ूद रहे। इस बाबत विधायक मो.फहीम का कहना है कि क्षेत्र से दोनों दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे गए थे। पार्टी हाईकमान ने टिकट पर फैसला किया है।
Next Story
Share it