Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > संयुक्ता भाटिया भाजपा से लखनऊ की मेयर प्रत्याशी, तीन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
संयुक्ता भाटिया भाजपा से लखनऊ की मेयर प्रत्याशी, तीन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
BY Anonymous4 Nov 2017 1:10 PM GMT
![संयुक्ता भाटिया भाजपा से लखनऊ की मेयर प्रत्याशी, तीन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी संयुक्ता भाटिया भाजपा से लखनऊ की मेयर प्रत्याशी, तीन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241dCz3oZtx1LpnIFUNNQ6hQmzXwUQTroj51245641.jpg)
X
Anonymous4 Nov 2017 1:10 PM GMT
भाजपा ने लखनऊ के मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। संयुक्ता भाटिया लखनऊ में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार होंगी। इसके अलावा भाजपा ने बक्शी का तालाब, महोना और इटौंजा नगर पंचायत वार्डों के सभासद उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
Next Story