हेमा मालिनी की राह में सांड़ आने पर मथुरा स्टेशन अधीक्षक निलंबित
BY Anonymous4 Nov 2017 2:47 PM GMT
X
Anonymous4 Nov 2017 2:47 PM GMT
मथुरा - रेलवे स्टेशन के सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन करवा पाने में विफल स्टेशन अक्षीक्षक को निलंबित कर दिया। दरअसल स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति कई लापरवाहियां नजर आईं। यहां तक की वीआइपी एंट्री में सांड़ घुस आया था। घटनाक्रम के मुताबिक रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर सांसद हेमा मालिनी के लौट रही थी। उसी समय रास्ते में सांड़ आने से अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि हेमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन घटना को लेकर स्टेशन अधीक्षक (एसएस) को निलंबित कर दिया गया है।
यह बैठक मथुरा जंक्शन स्टेशन के स्वरूप को निखारने के लिए हो रही थी। एक नवंबर को जंक्शन के वीआइपी रूम में सांसद हेमामालिनी ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक कर वह जब वापस जा रहीं थीं, तभी वीआइपी एंट्री में सांड़ आने से खलबली मच गई। सांसद हेमामालिनी को सुरक्षा घेरे में लेकर बचाया गया था। पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर स्टेशन अधीक्षक के एल मीणा को निलंबित कर दिया गया है।
Next Story