Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टिकट वितरण को लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का हंगामा

टिकट वितरण को लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का हंगामा
X

अयोध्या नगर निगम में पार्षद के टिकट वितरण को लेकर रविवार को बीजेपी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त हंगामा किया. महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने संगठन के नेताओं पर आरोप लगाया कि जो कार्यकर्ता 25 साल से काम कर रही हैं, उनको टिकट न देकर नए आने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट दे दिया गया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी अनदेखा कर रही है, जिसके चलते आज अपने हक के लिए नारेबाजी करनी पड़ रही है. महिलाओं ने अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए बीजेपी कार्यालय में धरना भी दिया. इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष के सामने अपनी बातें रखी.

दरअसल पार्षद की टिकट वितरण में बीजेपी नेताओं पर आरोप लग रहा है कि पुराने कार्यकर्ताओं के अनदेखी की गई. यही नहीं पिछले नगर पालिका चुनाव में जो सभासद थीं, उनको भी इस बार पार्षद का टिकट नहीं दिया गया. इसे लेकर महिला कार्यकर्ता आक्रोशित थीं.

वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय का कहना है कि यह घर का मामला है सुलझा लिया जाएगा. कार्यकर्ताओं का नाराज होना जायज है. वार्ड में टिकट एक ही कार्यकर्ता को मिलना है और जिन्हें नहीं मिला वो आक्रोशित हैं, उन्हें मना लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कोई धांधली नहीं हुई है. पार्टी नेताओं के चयन पर ही टिकट दिया गया है.

Next Story
Share it