भगवा रंग को लेकर अखिलेश यादव के tweet का बीजेपी ने दिया जवाब
BY Anonymous5 Nov 2017 2:37 PM GMT
X
Anonymous5 Nov 2017 2:37 PM GMT
उत्तर प्रदेश सचिवालय को भगवा रंग में रंगे जाने पर अखिलेश यादव द्वारा किए गए तंज भरे ट्वीट का बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी ने रविवार को कहा कि योगी सरकार सपा कुशासन के रंग को बदल कर ही रहेगी.
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि लखनऊ मेट्रो का सम्मान, सच्चे काम का अच्छा इनाम. विकास का रंग अपने आप दिखता है, चढ़ाने से नहीं चढ़ता है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि सपा सुप्रीमो के राज में गुंडई, लूट, बलात्कार, छिनैती, सरकारी संरक्षित अपराध और जातिवाद के रंग में रंगी सरकार थी. आज योगी सरकार त्याग, परमार्थ और जनकल्याण के रंग में प्रदेश को रंग रही है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि रंगो की रंगबाजी से तुष्टिकरण करने वाले लोग सरकार के बदले रंग ढंग से परेशान हैं. रंग देखकर वजीफा बांटने वाले, रंग देखकर बेटियों की शादी के लिए अनुदान देने वाले, रंग देखकर मुजफ्फरनगर में वहशियों को खुली छूट देने वाले आज भगवा देखकर तिलमिला रहे हैं.
आज गरीब, मजदूर, किसान, महिलाएं, बेटियां, युवा, दलित, प्रदेश के नवनिर्माण में लगे हैं. प्रदेश विकास के रंग में रंगा भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है. प्रदेश में साम्प्रदायिक रंगो से आग लगाने वाले नीरो अमन, शान्ति, सौहार्द और त्याग का रंग देखकर बेचैन हैं.
डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि भगवा रंग भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है. सपा सरकार के बदरंग रंगो में रंगे कुशासन को बदलकर पवित्रता और परमार्थ के रंग में प्रदेश को रंगने का जनादेश जनता ने योगी सरकार को दिया है.
Next Story