बहुत जल्द BJP में शामिल होंगे अक्षय कुमार
BY Anonymous6 Nov 2017 12:57 AM GMT
X
Anonymous6 Nov 2017 12:57 AM GMT
अक्षय कुमार बहुत जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। सूत्रों की माने तो हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले ही पार्टी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है। बताया जा रहा है कि रविवार को ही उन्हें बीजेपी में शामिल होना था लेकिन किसी वजह से दिल्ली आने का प्लान कैंसिल हो गया। जिस वजह से रविवार को वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन सूत्रों की मानें तो अगले तीन से चार दिन के अंदर ही वो पार्टी का दामन थाम लेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वो 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे।
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से अक्षय कुमार मोदी सरकार के सभी फैसलों पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे उसे देखकर तो पहले से ही अटकलें लगने लगी थी कि वो जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। लेकिन उनकी पिछली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के वक्त जिस तरह से पूरी मोदी सरकार ने उसका समर्थन किया उससे साफ हो गया था कि अब जल्द ही बीजेपी का दामन थामने वाले हैं।
सुपर स्टार विनोद खन्ना के निधर के बाद उनकी खाली हुई गुरदासपुर सीट से उन्हें चनाव लड़ाने का मन पार्टी ने बनाया था। बताया जाता है कि अक्षय ने उस वक्त चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। इसलिए उसवक्त उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला टाल दिया था।
पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी में अक्षय कुमार के बाद कई अन्य स्टार भी शामिल होने वाले हैं। खास तौर पर ऐसे स्टार जो पार्टी का फेवर करते रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अक्षय कुमार को पार्टी स्टार कैंपेनर बनाएगी और उन्हें लोकसभा चुनाव भी लड़वाएगी।
Next Story