हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी, डाक्टर को थप्पड़ मारा
BY Anonymous8 Nov 2017 12:52 PM GMT
X
Anonymous8 Nov 2017 12:52 PM GMT
संतकबीर नगर : संतकबीर नगर महुली थाना में शराबी ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी और इलाज करने वाले चिकित्सक को भी दो घूंसे जड़ दिए। पुलिस ने उस ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
यहां मैनसिर चौराहे पर स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में यहीं का रहने वाला संतोष चखना बेचने का काम करता है। रात में 10 बजे तक उसने छक कर शराब पी। जब शराब की दुकान बंद हो गई तो उसने दुकान के मुनीम से फिर शराब मांगी। जब उसने नहीं दिया तो उसने उसके साथ मारपीट की और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मुनीम ने 100 नंबर पर फोन किया तो डायल 100 की गाड़ी में एक होमगार्ड व हेड कांस्टेबल चन्द्रभान मिश्रा मौके पर पहुंचे। वे उतरकर उसे समझा रहे थे कि अचानक उसने उन्हें उठाकर पटक दिया और उनकी रिवाल्वर छीनने लगा। होमगार्ड व आसपास के लोगों ने उन्हें शराबी से बचाया और डायल 100 की गाड़ी में बैठा दिया। अभी गाड़ी हरिहरपुर के पहले खजुहा चौराहे के पास पहुंची ही थी कि उसने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी से कूदकर भागने लगा। गाड़ी रोककर ग्रामीणों के सहयोग से उसे दबोचा गया। तब तक महुली थाने के सिपाही व डायल 100 की एक और गाड़ी वहां पहुंच गई। उसे लेकर नाथनगर चिकित्सालय गए तो वहां पर उसने डाक्टर को भी दो घूंसे जड़ दिए। रात में फिर उसे महुली थाने लाया गया। वहां पर उसने सारी रात थाने की पुलिस और पूरे स्टाफ को जमकर गाली दी। सुबह उसे होश आया तो पुलिस ने चन्द्रभान मिश्रा की तहरीर पर उसके खिलाफ धारा 332, 353 व 393 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसपी गौतम ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Next Story