मुस्लिम युवक ने खून से लिखा, प्रधानमंत्री जी नोटबंदी के लिए सलाम
BY Anonymous9 Nov 2017 2:37 AM GMT
X
Anonymous9 Nov 2017 2:37 AM GMT
बरेली : जहां एक ओर विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर तरफ-तरह के बयानबाजी कर रही हैं। वहीं बरेली के एक शख्त ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर सलाम बोला है। शख्स का कहना है, नोटबंदी का इतना बढ़ा फैसला ऐतिहासिक था। मोदी के इस फैसल ने भारत को डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ाया है।
युवा बरेली सेवा क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने को आठ नवंबर बुधवार को प्रधानमंत्री के लिए अपने खून से सलाम लिखा पत्र भेजा। गुलफाम का कहना है, नोटबंदी से भले ही कुछ समय को लेकर जनता परेशान हुई। लेकिन इस फैसले से काले धन का खुलासा हुआ। जमा खोरों के घरों पर काला धन सड़ रहा है। गरीब का खून चूसकर जमा किए गए पैसे को मोदी ने एक ऐलान में मिट्टी कर दिया। हर किसी के बस की बात नहीं है। शेर दिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान करके एक ऐतिहासिक फैसला लिया था।
Next Story